एसईसीएल मुख्यालय में त्रिपक्षीय समन्वय बैठक आयोजित हुई

बिलासपुर

एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में त्रिपक्षीय समन्वय बैठक मंगलवार को आयोजित की गयी। इस बैठक में मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार मिश्रा आयुक्त कोयला खान भविष्य निधि संगठन धनबाद, निदेशक कार्मिक एसईसीएल श्री देबाशीष आचार्या, क्षेत्रीय आयुक्त जबलपुर श्री आर.एस. कश्यप, क्षेत्रीय आयुक्त बिलासपुर श्री आर.के. सिन्हा, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) डा. के.एस. जार्ज, उप महाप्रबंधक (कार्मिक/अधिकारी स्थापना/पीएफ-पेंशन) श्रीमती सुजाता रानी, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक/पीएफ-पेंशन) श्री आर.एस. राव उपस्थित रहे, साथ ही एसईसीएल के समस्त क्षेत्रों के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक उपस्थित रहे।

बैठक में श्रम संगठनों से हरिद्वार सिंह (एटक), मजरूल हक अंसारी (बीएमएस), गोपाल नारायण सिंह (एसईकेएमसी), बी.एम. मनोहर (सीटू), श्री जे. उस्मानी (एचएमएस), श्री ए.के. पाण्डे (सीएमओएआई) उपस्थित रहे। बैठक में श्री विजय कुमार मिश्रा आयुक्त कोयला खान भविष्य निधि संगठन धनबाद के द्वारा यह जानकारी दी गई कि कोयला खान भविष्य निधि संगठन जून 2023 से दिसंबर 2023 तक तीन चरणों में पूर्णत: डिजिटलाईज होने जा रहा है। साथ ही बैठक में श्रमसंघ पदाधिकारियों द्वारा सीएमपीएफ के सभी मुद्दों पर चर्चा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button