वरखेड़कर दंपति ने एकसाथ किया देहदान

रायपुर

चार दशकों से शिक्षा के माध्यम से ज्ञान का अलख  जगाने वाले वरखेड़कर दंपति ने देहदान कर मानवता की अनूठी मिसाल प्रस्तुत की है। 20/20, नेहरू नगर ईस्ट निवासी के.एम. वरखेड़कर और उनकी पत्नी वंदना वरखेड़कर ने प्रनाम  के अध्यक्ष पवन केसवानी की काउंसलिंग के पश्चात उनके माध्यम से एम्स रायपुर के नाम देहदान की 2 वसीयतें की है।

उनकी इस पहल पर वार्ड पार्षद संदीप निरंकारी ने वरखेड़कर दंपति के घर जाकर उन्हें सम्मानित किया। मानवता की भलाई के लिए की गई इस अनुकरणीय पहल के दौरान पवन केसवानी के अलावा अथर्व बेडेकर,राजेश मेश्राम, हरी राव,बुद्ध शरण बोरकर ने भी अपनी विशेष सहभागिता प्रदान की। भिलाई की सामाजिक संस्था प्रनाम के द्वारा विगत 15 सालों से घर-घर जाकर काउंसलिंग के माध्यम से अभी तक 1200 से ज्यादा लोगों को देहदान हेतु प्रेरित किया जा चुका है जिसमें अनेक लोगों की पार्थिव काया छत्तीसगढ़ के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों को अध्ययन एवं अध्यापन हेतु उपलब्ध भी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button