विपक्ष पर बरसे योगी आदित्यनाथ- वर्ष 2014 से पहले चेहरा देखकर बनायी जाती थीं सरकारी योजनाएं

लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि 2014 से पहले देश में चेहरा देखकर योजनाएं बनायी जाती थीं। उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद भारत के प्रति दुनिया की धारणा बदल गयी है। मुख्यमंत्री ने 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के आगमन पर राजधानी के निशातगंज स्थित वाल्मीकि नगर में आयोजित कार्यक्रम में यह दावा किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये देश के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया।
 
आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा, ''वर्ष 2014 से पहले देश में चेहरा देखकर योजनाएं बनाई जाती थीं। उसमें भी जमकर बंदरबांट का खेल होता था। उनके (पिछली सरकारों के) एजेंडे में गरीब, सामान्य नागरिक, महिलाएं और नौजवान शामिल नहीं होते थे। आज देश में गरीबों और जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, गरीबों के घर में नि:शुल्क शौचालय, जनधन खाता योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम सम्मान निधि और पीएम स्वनिधि जैसी तमाम लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। ये योजनाएं पहले क्यों नहीं चलायी गईं, जबकि देश भी वही है और सरकार के आय के स्रोत भी वही हैं।''
 
उन्होंने कहा, ''देश 1947 में आजाद हुआ था। उसके बाद कई सरकारें बनीं। उन्होंने काम भी किया होगा और देश का पैसा भी खर्च किया होगा, लेकिन दुनिया में 2014 से पहले भारत की छवि एवं यहां के लोगों के बारे में क्या धारणा थी और आज क्या छवि है, यह हम सब देख रहे हैं। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को दर्शाता है।'' आदित्यनाथ ने किसी का नाम लिये बगैर कहा, ''कुछ लोग देश का विकास नहीं चाहते हैं। वे परिवारवाद, जातिवाद, मत और मजहब के आधार पर समाज को बांटने का कुत्सित प्रयास कर विकास के एजेंडे को पीछे धकेलना चाहते हैं। इससे हम सभी को बाहर आना होगा, तभी गरीब के चेहरे पर उसके सपनों की खुशहाली लाई जा सकेगी।''

उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साढ़े नौ वर्षों में अपने महत्वपूर्ण निर्णयों, दूरदर्शी सोच एवं योजनाओं से देश भर में जो माहौल बनाया है, वह किसी भारतीय से छिपा नहीं है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आने वाले कुछ वर्षों में विकसित भारत की संकल्पना को स्थापित करेगी। इसमें सबका योगदान जरूरी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, प्रमाण पत्र, आवास की चाबी और आयुष्मान कार्ड सौंपे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button