कांग्रेस प्रथम परिवार ने कर्नाटक में एक नया एटीएम ढूंढ लिया है, उन्हें पता है कि वे 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ का एटीएम खो देंगे: सिद्धार्थ

रायपुर

कर्नाटक में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं के करीबी के यहाँ से इनकम टैक्स के छापे में करोड़ों रुपये कैश बरामद होने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव मीडिया प्रमुख व उत्तर प्रदेश के  पूर्व मंत्री  व वर्तमान में विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रथम परिवार को पता है की छत्तीसगढ़ में जनता इस बार भाजपा को चुन रही है और छत्तीसगढ़ में जो एटीएम चल रहा था  वो 3 दिसंबर से बंद होगा इसीलिए अब कांग्रेस ने कर्नाटक को एटीएम बनाया है।

इससे आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कही वह बात सौ फीसदी सच साबित हुई कि कांग्रेस आएगी तो दिल्ली में बैठे अपने आकाओं के आदेश पर प्रदेश को अपने भ्रष्टाचार का एटीएम बना कर गरीबों की गाढ़ी कमाई लूटेगी। श्री सिंह ने कहा कि जिन-जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें बनी हैं, वहां वह ऐसा ही कर रही है। कर्नाटक इसका ताजा उदाहरण है जहाँ कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं के करीबी के यहाँ से इनकम टैक्स के छापे में करोड़ों रुपये कैश बरामद हुए हैं जिसका इस्तेमाल कांग्रेस तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान के चुनावों में करने वाली थी।

सिंह ने कहा कि इनकम टैक्स ने गुरुवार की आधी रात को आरटी नगर में अश्वत्थम्मा, उनके पति आर अंबिकापति, उनकी बेटी और अश्वत्थम्मा के बहनोई प्रदीप के घर पर इनकम टैक्स अधिकारियों ने छापेमारी की थी। इस छापे के दौरान 500-500 रुपये की करेंसी के रूप में करीब 42 करोड़ रुपये बरामद हुए। श्री सिंह ने कहा कि यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि कांग्रेस के बड़े नेताओं के कहने पर जिस अंबिकापति ने कर्नाटक में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर 40 प्रतिशत कमीशन का झूठा आरोप लगाया था, जो कांग्रेस की सरकार बनने के बावजूद सिद्ध न हो सका; उसी अंबिकापति के घर से कांग्रेस के कमीशन का पैसा बरामद हुआ है। कांग्रेस जब भी किसी राज्य में चुनाव जीतती है तो एक परिवार के इशारे पर उस राज्य का दोहन करने में लग जाती है और वहां के गरीबों की कमाई लूटकर एक दरबार में पहुंचाती है। हमने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी यही देखा है। थोड़े दिनों के लिए मध्य प्रदेश में भी कमलनाथ की करप्शन नाथ सरकार आई थी। तब भी हमने ऐसा ही खेल मध्यप्रदेश में देखा था।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिल्ली में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर कांग्रेस कर्नाटक में लूट का उद्योग चला रही है और राज्य को खोखला कर रही है; उसी तरह, यदि गलती से भी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आती है तो यहाँ भी वह लूटपाट ही करेगी और गरीबों की गाढ़ी कमाई लूटकर दिल्ली के एक दरबार में चढ़ावा चढ़ाएगी। श्री सिंह ने कहा कि झारखंड में भी कांग्रेस के समर्थन से चलने वाली सरकार के मुख्यमंत्री का भ्रष्टाचार सामने आया है। छत्तीसगढ़ में तो गाय के गोबर का भी घोटाला हो गया। शराब घोटाला, महादेव ऐप घोटाला, खनन घोटाला न जाने कितने घोटाले हो गए! राजस्थान में तो लाल डायरी ने अशोक गहलोत की नींद उड़ा रखी है। महाराष्ट्र में जब इनकी महाआघाडी सरकार थी, तब सरकार ही उगाही में व्यस्त थी। अब कर्नाटक में लूट का खुला खेल हो रहा है। कर्नाटक में बरामद राशि का इस्तेमाल तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में किए जाने की जानकारी सामने आई है। अम्बिकापति कांग्रेस के काफी नजदीक हैं, इन्हें कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं का आशीर्वाद प्राप्त है। बताया जा रहा है कि छापे में बरामद की गई रकम को बेंगलुरु से चेन्नई होते हुए हैदराबाद भेजा जाना था और कथित तौर पर आईटी को इस अवैध ट्रांजेक्शन की सूचना मिली थी। श्री सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आर अंबिकापति बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) कॉन्ट्रेक्टर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैं। इनकी पत्नी अश्वत्थम्मा, पूर्व कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति की बड़ी बहन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button