ऋतिक ने साझा किया ‘फाइटर’ का नया पोस्टर

मुंबई

दुनिया भर में अपनी कमाल की फिटनेस और शानदार एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन के दीवाने करोड़ों की संख्या में हैं। अभिनेता के यही फैंस उनकी लगभग हर गतिविधि पर नजर बनाए रखते हैं और इन दिनों सभी को ऋतिक की आगामी हवाई एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ का इंतजार है। सिने प्रेमी बॉलीवुड के एकमात्र सुपरहीरो यानी ऋतिक रोशन को जल्द से जल्द एक्शन मोड में देखने के लिए उत्साहित हैं। बॉलीवुड के गलियारों में फिल्म की चर्चा आए दिन होती रहती है। फैंस इस फिल्म के लिए पहले से ही उत्साहित हैं और अब ऋतिक ने उनकी एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।

दरअसल, हाल ही में ऋतिक रोशन ने ‘फाइटर’ का नया पोस्टर रिलीज किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ‘पठान’, ‘टाइगर’ और ‘वॉर’ के कनेक्शन के चलते सुर्खियों में बने रहने वाले ऋतिक रोशन  पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'फाइटर' के कारण भी मीडिया खबरों में बने हुए हैं। भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होने जा रही ‘फाइटर’ के हर अपडेट पर सभी की निगाहें बनी रहती हैं। इसकी वजह फिल्म की दमदार स्टारकास्ट से लेकर ब्लॉकबस्टर हिट देकर इस साल की शुरूआत करने वाले निर्देशक सिद्धार्थ आनंद तक हैं। बॉक्स आॅफिस पर 'पठान' की जबर्दस्त सफलता के बाद सभी सिद्धार्थ आनंद की आगामी एक्शन एंटरटेनर ‘फाइटर’का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स बज बनाए रखने के लिए समय-समय पर फिल्म को लेकर अपडेट साझा करते रहते हैं और आज ऋतिक रोशन ने अपना नया पोस्टर शेयर किया है। ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘फाइटर’ से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। यह सिद्धार्थ और ऋतिक की तीसरी फिल्म है। दोनों की जोड़ी पहले साल 2014 में ‘बैंग बैंग’ और 2029 में 'वॉर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं। फिल्म से ऋतिक रोशन का बहुप्रतीक्षित लुक सामने आ गया है, जिसने फैंस को उत्साहित कर दिया है। अभिनेता ने अपने एक्स पर फिल्म से अपने किरदार स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया का पोस्टर साझा किया है।

ऋतिक ने पोस्ट के जरिए बताया कि शमशेर पठानिया को कॉल साइन ‘पैटी’ के नाम से जाना जाता है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए पोस्टर में ऋतिक रोशन हमेशा की तरह हैंडसम और जानदार लग रहे हैं। बता दें, ‘फाइटर’ में पैटी के भारत के सर्वश्रेष्ठ फाइटर पायलट बनने के सफर को दर्शाया गया है। पैटी उर्फ स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया के अपने किरदार के बारे में बताते हुए उन्होंने फोटो को कैप्शन दिया, स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया। कॉल साइन: पैटी, डेसिग्नेशन: स्क्वाड्रन पायलट, यूनिट: एयर ड्रेगन, फाइटर फॉरएवर। फैंस ऋतिक रोशन का पोस्टर देखकर उत्साहित हो गए हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। ‘फाइटर’ भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी होगी। फिल्म का निर्देशन ‘वॉर’ फेम सिद्धार्थ आनंद करेंगे और इसे वायाकॉम 18 स्टूडियोज, ममता आनंद, रेमन चिब और अंकु पांडे द्वारा निर्मित किया जा रहा है। फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर को भी भारतीय एयरफोर्स की वर्दी पहने देखा जाएगा। सिनेमा प्रेमी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button