जनता कैलाश विजयवर्गीय को चाहती हैं सीएम बनाना : रमेश मेंदोला
इंदौर
मध्यप्रदेश में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में एक बार फिर अपनी सरकार बना ली है. ऐसे में मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि बीजेपी की ओर से कौन बनेगा मुख्यमंत्री? क्योंकि इस बार मध्यप्रदेश में पार्टी ने किसी को भी सीएम प्रोजेक्ट नहीं किया था. पूरी तरह से पीएम मोदी के फेस पर ही चुनाव लड़ा गया. इस बीच बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर-1 से विधायक कैलाश विजयवर्गीय को सीएम बनाने की मांग उठने लगी है.
बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद बीजेपी में मुख्यमंत्री के चयन के लेकर भोपाल से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज हो गई है. कैलाश विजयवर्गीय सोमवार सुबह से ही दिल्ली पहुंच घए. सूत्रों की मानें तो उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात भी की है.