ट्रांसफार्मर की एवज में कनिष्ठ यंत्री ने मांगी 6000 की रिश्वत : पत्रकार ने की बात तो पत्रकार को खुली‌ धमकी

8 माह से खराब पड़ा ट्रांसफार्मर बच्चों का भविष्य अंधकार में शिकायत कर कर के थक चुकी ग्रामीण पत्रकार राम सिंह यादव ने की बात तो कनिष्ठ यंत्री ने पत्रकार को तमाम माममे में फंसाने की दे डाली धमकी

टीकमगढ़
जिले के टीला नरेनी से एक ऐसा मामला सामने आया है जो एक जनता के लोगों को चौका देने वाली बात होगी वहीं बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे कनिष्ठ यंत्री गांव में खराब पड़े ट्रांसफार्मर की सुध लेने वाला कोई नहीं शिकायत कर कर के ग्रामीण थक चुके हैं मगर कनिष्ठ यंत्री सुनने को तैयार ही नहीं वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने बताया ₹6000 की मांस पर जिस पथ ना देने पर बौखला गए कनिष्ठ यंत्री जिसके चलते विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ई साहब और डी साहब से भी बात की गई मगर उन्होंने अपना पल्ला झाड़ करके आजकल आजकल कहकर टालमटोल कर दी जब इसके संबंध में पत्रकार श्री राम सिंह यादव जी ने कनिष्ठ यंत्री से बात की तो उन्हें खुलेआम कनिष्ठ यंत्री ने गंभीर अपराधों में तथा मनमाने तरीके के बिल में फंसाने की धमकी दे डाली जिसके चलते पत्रकार राम सिंह यादव सहित ग्राम के लोगों में  आक्रोश देखा जा रहा है वही ग्राम के लोगों ने जानकारी देते हुए कहा है कि अगर हमारे गांव में जल्द ही ट्रांसफार्मर की व्यवस्था नहीं प्रशासन के द्वारा करवाई गई और ना ही हमारी बात को सुना गया तो जिले में धरना प्रदर्शन की नौबत आ सकती है जिसमें आने वाले आगामी चुनाव में भाजपा नेताओं की राजनीति पर काफी असर पड़ सकता है तो वही ग्रामीणों ने कहा कि जब कनिष्ठ यंत्री एक वरिष्ठ पत्रकार को इस प्रकार की धमकी दे सकते हैं और उक्त मामलों में फंसाने की  तो ग्रामीणों को वह कुछ भी कर सकते हैं गौरतलब है कि विभाग में पदस्थ एक वरिष्ठ अधिकारी को इस प्रकार की नीयता शोभा नहीं देती है मध्य प्रदेश शासन के द्वारा कनिष्ठ यंत्री को क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बनाए रखने एवं क्षेत्र के लोगों की सुनवाई के लिए पदस्थ किया गया है मगर यहां तो कनिष्ठ यंत्री की मनमानी चरम सीमा पर चढ़कर बोल रही है तो वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अगल बगल के गांव में कनिष्ठ यंत्री एवं उनके लाइन हेल्पर और कर्मचारियों की मनमानी चल रही है बोरवेल्स में चल रहे मोटर पम्प तथा कुआं में चल रहे पंम्प में अवैध रूप से शासन के नियम के विपरीत अधिक रुपए लिए गए हैं रुपए ना देने पर पंपों को उठाले जाता है और मनमाने तरीके से रुपए लिए गए हैं जिसके चलते कनिष्ठ यंत्री बौखलाए हुए हैं 8 माह  से ग्राम में लगे दो ट्रांसफार्मर जो पूर्ण रूप से काफी समय से जले हुए हैं मगर कनिष्ठ यंत्री की मनमानी और कर्मचारियों की मनमानी से आज तक ट्रांसफर नहीं  रखा गया है जिससे ग्रामीणों को अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा है और पढ़ने वाले बच्चों के जीवन में भी अंधेरा छाया हुआ है बच्चों के सिर पर परीक्षा का भोज आन पड़ा है जिससे बच्चों का भविष्य अंधकार में देखा जा रहा है मगर कनिष्ठ यंत्री अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे अब देखना यह है कि उक्त मामले में जिले के वरिष्ठ अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं ग्रामीणों ने कहां की अगर ‌जल्द ट्रांसफर नहीं रखवाया गया तो जिले में धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे ग्रामीण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button